Jara Itna Bata De Kanha
Jara Itna Bata De Kanha Tera Rang Kala Kyu!
जरा इतना बता दे कान्हा,
कि तेरा रंग काला क्यों ।
श्लोक- श्याम का काला बदन,
और श्याम घटा से काला,
शाम होते ही,
गजब कर गया मुरली वाला ॥
जरा इतना बता दे कान्हा,
कि तेरा रंग काला क्यों,
तु काला होकर भी जग से,
इतना निराला क्यों ॥
मैंने काली रात में जन्म लिया,
और काली गाय का दूध पीया,
कजरे का रंग भी काला,
कमली का रंग भी काला,
इसी लिए मै काला ॥
सखी रोज़ ही घर में बुलाती है,
और माखन बहुत खिलाती है,
सखिओं का दिल भी काला,
इसी लिए मै काला ॥
मैंने काले नाग पर नाच किया,
और काले नाग को नाथ लिया,
नागों का रंग भी काला,
यमुना का रंग भी काला,
इसी लिए मै काला ॥
सावन में बिजली कड़कती है,
बादल भी बहुत बरसतें है,
बादल का रंग भी काला,
बिजली का रंग भी काला,
इसी लिए मै काला ॥
सखी नयनों में कजरा लगाती है,
और नयनों में मुझे बिठाती है,
कजरे का रंग भी काला,
नयनों का रंग भी काला,
इसी लिए मै काला ॥
जरा इतना बता दें कान्हा,
कि तेरा रंग काला क्यों,
तु काला होकर भी जग से,
इतना निराला क्यों ॥
गणेश जी आरती
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा। माता जाकी पार्वती पिता महादेवा एकदन्त दयावन्त चारभुजाधारी !
शिव जी आरती
जय शिव ओंकारा ॐ जय शिव ओंकारा । ब्रह्मा विष्णु सदा शिव अर्द्धांगी धारा ॥ ॐ जय शिव...॥
श्री विष्णु जी आरती
ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी जय जगदीश हरे। भक्तजनों के संकट, क्षण में दूर करे ॥ॐ..॥
Other Books
![shri mad bhagwat geeta](https://artimantra.in/wp-content/uploads/2024/06/shri-mad-bhagwat-geeta.png)
![ramayan](https://artimantra.in/wp-content/uploads/2024/06/ramayan.png)
![shri ram charit manas](https://artimantra.in/wp-content/uploads/2024/06/shri-ram-charit-manas.png)
![mahabharat](https://artimantra.in/wp-content/uploads/2024/06/mahabharat.png)
चालीसा संग्रह
भगवान के चालीसा पाठ के लिए नचे दिए बटन पर क्लिक करे!
![Shri Ganesh Ji](https://artimantra.in/wp-content/uploads/2024/05/Shri-Ganesh-Ji-1024x512.jpg)
Let's join hands to create a brighter world, with the guiding hand of God!
United in purpose, let us come together to shape a world filled with compassion and hope, seeking divine guidance every step of the way.