Jeene Ka Sahara Tera Naaam Re... बनवारी रे, जीने का सहारा तेरा नाम रे बनवारी रे, जीने का सहारा तेरा नाम रेमुझे दुनिया वालों से क्या काम रे ॥ॐ॥झूठी दुनिया, झूठे बंधन, झूठी है ये माया |झूठा साँस का आना जाना, झूठी है ये काया ॥ॐ॥यहाँ साँचा तेरा नाम रे…रंग में तेरे रंग गयी गिरिधर, छोड़ दिया जग साराबन गयी तेरे प्रेम के जोगी, ले के मन एकतारामुझे प्यारा तेरा धाम रे, बनवारी रे …॥ॐ॥दर्शन तेरा जिस दिन पाऊँ, हर चिन्ता मिट जायेजीवन मेरा इन चरणों में, आस की ज्योत जगायेमेरी बाँहें पकड़ लो श्याम रे, बनवारी रे…॥ॐ॥ गणेश जी आरतीजय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा। माता जाकी पार्वती पिता महादेवा एकदन्त दयावन्त चारभुजाधारी ! Click Here शिव जी आरती जय शिव ओंकारा ॐ जय शिव ओंकारा । ब्रह्मा विष्णु सदा शिव अर्द्धांगी धारा ॥ ॐ जय शिव...॥ Click Here श्री विष्णु जी आरती ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी जय जगदीश हरे। भक्तजनों के संकट, क्षण में दूर करे ॥ॐ..॥ Click Here Other Books चालीसा संग्रहभगवान के चालीसा पाठ के लिए नचे दिए बटन पर क्लिक करे! Clcik Here Let's join hands to create a brighter world, with the guiding hand of God! United in purpose, let us come together to shape a world filled with compassion and hope, seeking divine guidance every step of the way.