साईं बाबा की आरती
शिरडी साईं बाबा की आरती
ॐ जय साईं हरे, बाबा शिरडी साईं हरे।
भक्तजनों के कारण, उनके कष्ट निवारण॥
शिरडी में अवतरे, ॐ जय साईं हरे॥ ॐ जय…॥
दुखियन के सब कष्टन काजे, शिरडी में प्रभु आप विराजे।
फूलों की गल माला राजे, कफनी, शैला सुन्दर साजे॥
कारज सब के करें, ॐ जय साईं हरे ॥
ॐ जय साईं हरे, बाबा शिरडी साईं हरे।
काकड़ आरत भक्तन गावें, गुरु शयन को चावड़ी जावे
सब रोगों को उदी भगावे, गुरु फकीरा हमको भावे॥
भक्तन भक्ति करें, ॐ जय साईं हरे ॥
ॐ जय साईं हरे, बाबा शिरडी साईं हरे।
हिन्दु मुस्लिम सिक्ख इसाईं, बौद्ध जैन सब भाई भाई।
रक्षा करते बाबा साईं, शरण गहे जब द्वारिकामाई॥
अविरल धूनि जरे, ॐ जय साईं हरे ॥
ॐ जय साईं हरे, बाबा शिरडी साईं हरे।
भक्तों में प्रिय शामा भावे, हेमडजी से चरित लिखावे।
गुरुवार की संध्या आवे, शिव, साईं के दोहे गावे॥
अंखियन प्रेम झरे, ॐ जय साईं हरे ॥
ॐ जय साईं हरे, बाबा शिरडी साईं हरे।
ॐ जय साईं हरे, बाबा शिरडी साईं हरे।
शिरडी साईं हरे, बाबा ॐ जय साईं हरे॥
ॐ जय साईं हरे, बाबा शिरडी साईं हरे।
भक्तजनों के कारण, उनके कष्ट निवारण॥
गणेश जी आरती
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा। माता जाकी पार्वती पिता महादेवा एकदन्त दयावन्त चारभुजाधारी !
शिव जी आरती
जय शिव ओंकारा ॐ जय शिव ओंकारा । ब्रह्मा विष्णु सदा शिव अर्द्धांगी धारा ॥ ॐ जय शिव...॥
श्री विष्णु जी आरती
ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी जय जगदीश हरे। भक्तजनों के संकट, क्षण में दूर करे ॥ॐ..॥
Other Books
![shri mad bhagwat geeta](https://artimantra.in/wp-content/uploads/2024/06/shri-mad-bhagwat-geeta.png)
![ramayan](https://artimantra.in/wp-content/uploads/2024/06/ramayan.png)
![shri ram charit manas](https://artimantra.in/wp-content/uploads/2024/06/shri-ram-charit-manas.png)
![mahabharat](https://artimantra.in/wp-content/uploads/2024/06/mahabharat.png)
चालीसा संग्रह
भगवान के चालीसा पाठ के लिए नचे दिए बटन पर क्लिक करे!
![Shri Ganesh Ji](https://artimantra.in/wp-content/uploads/2024/05/Shri-Ganesh-Ji-1024x512.jpg)
Let's join hands to create a brighter world, with the guiding hand of God!
United in purpose, let us come together to shape a world filled with compassion and hope, seeking divine guidance every step of the way.